ADD

मैनपाट में विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया ध्वजारोहण.. स्कूली बच्चों ने दिया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति..देश भक्ति गीतों से बंधा रहा शमा..

0


 मैनपाट। (महेश यादव)। 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मैनपाट में देश भक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। नर्मदापुर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और पूर्व सैनिक राम कुमार टोप्पो के द्वारा ध्वजा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। उन्होंने बताया कि नर्मदापुर में देश का दूसरा सबसे बड़ा तिंरगा झंडा पार्क बनाया जाएगा, निर्माण के लिए चयनित स्थल पर आजादी पर्व का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। विधायक ने ध्वजा रोहण के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो के द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले टीमों, बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। सीतापुर एसडीएम  रवि राही जी ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)