देर रात हाथियों की निगरानी में जुटे वन कर्मियों को देख बाइक छोड़ भागा बदमाश.. जब टंगे झोले की जांच हुई तो फटी रह गई आँखें... करीब तीन लाख का मिला यह सामान..
अगस्त 15, 2024
0
मैनपाट।(महेश यादव)। हाथियों के आतंक से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर सरगुजा के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट में देर रात हाथियों की निगरानी कर रहे वन अमले को बड़ी कामयाबी मिली। दर असल 14 अगस्त की रात साढ़े दस बजे हाथियों का दल ग्राम बरडांड, कंडराजा में विचरण कर रहा था और वन विभाग का मैदानी अमला हाथियों की निगरानी करते हुए मार्ग से गुजर रहे लोगों को सतर्क करते हुए रोक भी रहा था, इस दौरान एक लाल रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 E A 0976 में दोनो ओर झोला लटका कर एक युवक वहां पहुंचा, उसे देखते ही वन कर्मचारियों ने रोका और कहा कि आगे हाथी मौजूद हैं, जाना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए अभी इस मार्ग पर आगे मत जाओ, यह बात सुन युवक ने बाइक खड़ा किया और नीचे उतर मोबाइल कान में लगा बात करने के बहाने वहां कुछ देर टहलने के बाद अचानक मौका पाकर बाइक छोड़ भाग खड़ा हुआ। उसके इस हरकत से वन कर्मी भौचक रह गए। जब उसके बाइक में टंगे झोले की जांच की गई तो वन कर्मियों की आंखे फटी की फटी रह गई। उसमें गांजा के कई पैकेट मिले, वन अमले को लगा यदि सतर्क रहते तो नहीं भाग पाता बदमाश, नजर हटते ही चूक गए बड़ा चांस। सूचना पर मैनपाट पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और पंचनामा के बाद गांजा समेत मोटर सायकल जब्त कर थाने के गई। थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि झोले में करीब 12 से 15 किलो गांजा बरामद हुआ है। बाइक चालक का सुराग नहीं लग सका है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।





