ADD

ब्रेकिंग: स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत.. लगातार बुखार, सर्दी खांसी के लक्षण पर परिजन समझते रहे कोराना... केस में इजाफा से हड़कंप..

0


 खबरी गुल्लक।10 अगस्त।। छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। कोरिया और जांजगीर चांपा में रहने वाली इन महिलाओं को लगातार बुखार आने पर परिजन नजदीकी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। दवा देने के बाद भी महिलाओं की हालत नहीं सुधरने पर परिजनों को लगा कोरोना हो गया है। तेज बुखार, सर्दी, खांसी जैसे लक्षण कोरोना के समान ही थे। हालत बिगड़ने पर मरीजों को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया जहां सैंपल जांच में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य सूत्रों के मुताबिक 29 जुलाई से अभी तक  9 मरीज अपोलो में भर्ती हुए, जिसमें 5 बिलासपुर, कोरिया जिले के 2 और जांजगीर, जीपीएम जिले के एक - एक मरीज शामिल हैं।  इनमें से कोरिया के पण्डो पारा निवासी 51 वर्षीया और जांजगीर चांपा के लछनपुर निवासी 66 वर्षीया बुजुर्ग महिला की मौत हुई। स्वाइन फ्लू के केस बढ़ने के साथ मौत होने का सिलसिला भी शुरू हो जाने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)