खबरी गुल्लक।।। झमाझम बारिश के दौरान खेत के बीच एक मगरमच्छ के घुस जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ खूंटा घाट बांध में छोड़ा। यह घटना न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर रानी पारा वार्ड क्रमांक 5 से लगे बिकमा तालाब इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि 10 अगस्त शनिवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे रानीपारा के किसान फसल देखने बिकमा तालाब के की ओर गए थे। किसान मेड़ उपर खड़े होकर देख रहे थे तभी उनकी नजर खेत के बीच स्थित विशालकाय जीव पर पड़ी, जो बार बार अपना मुंह फाड़ रहा था, उसके बड़े बड़े दांत देख किसान भाग खड़े हुए और वन विभाग को सूचना दी। खबर पर वन विभाग का अमला पूरी तैयारियों के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंच गया। जब दूर से मुआयना किया गया तो पूंछ नजर आई, थोड़ी देर में जैसे ही जीव ने मुंह खोला वन कर्मी जबड़ा देख पहचान गए और मगरमच्छ कहकर चिल्लाने लगे। खेत में मगरमच्छ के घुसने पर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वन कर्मियों ने चारो तरफ से घेर उसके जबड़े को रस्सी से बांधते हुए पकड़ने में सफलता पाई और मगरमच्छ को सुरक्षित खूंटा घाट बांध में छोड़ दिया,तब कहीं जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। विदित हो कि बारिश के मौसम में रतनपुर क्षेत्र में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं होते रहती हैं।
..... और शिकार की तलाश में खेत में पहुंच गया मगरमच्छ... फसल देखने पहुंचे ग्रामीणों में मचा हड़कंप.. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर यहां छोड़ा....
अगस्त 10, 2024
0
खबरी गुल्लक।।। झमाझम बारिश के दौरान खेत के बीच एक मगरमच्छ के घुस जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ खूंटा घाट बांध में छोड़ा। यह घटना न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर रानी पारा वार्ड क्रमांक 5 से लगे बिकमा तालाब इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि 10 अगस्त शनिवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे रानीपारा के किसान फसल देखने बिकमा तालाब के की ओर गए थे। किसान मेड़ उपर खड़े होकर देख रहे थे तभी उनकी नजर खेत के बीच स्थित विशालकाय जीव पर पड़ी, जो बार बार अपना मुंह फाड़ रहा था, उसके बड़े बड़े दांत देख किसान भाग खड़े हुए और वन विभाग को सूचना दी। खबर पर वन विभाग का अमला पूरी तैयारियों के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंच गया। जब दूर से मुआयना किया गया तो पूंछ नजर आई, थोड़ी देर में जैसे ही जीव ने मुंह खोला वन कर्मी जबड़ा देख पहचान गए और मगरमच्छ कहकर चिल्लाने लगे। खेत में मगरमच्छ के घुसने पर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वन कर्मियों ने चारो तरफ से घेर उसके जबड़े को रस्सी से बांधते हुए पकड़ने में सफलता पाई और मगरमच्छ को सुरक्षित खूंटा घाट बांध में छोड़ दिया,तब कहीं जाकर लोगो ने राहत की सांस ली। विदित हो कि बारिश के मौसम में रतनपुर क्षेत्र में मगरमच्छ निकलने की घटनाएं होते रहती हैं।





