खबरी गुल्लक।(AKG)। 11 अगस्त। उत्तर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों को मौत के घाट उतारने वाला जंगली हाथी शनिवार की देर रात सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र के ग्राम सरहापानी बांसाझाल जंगल में पहुंच गया है। इस नाटे कद के गुस्सैल हाथी के बतौली क्षेत्र में पहुंचने की खबर पर ग्रामीणों में दहशत है वहीं वन विभाग का अमला अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि उदयपुर क्षेत्र से कैलाश गुफा के लिए निकला 500 कावंरियों का दल इन हाथियों की वजह से लुण्ड्रा के कुदर बाजार क्षेत्र में फंस गया है। इन कांवरियों की योजना कुदर बाजार, सरहा पानी, बांसाझाल होते बगीचा जाने की थी। मगर रास्ते के बांसाझाल में हाथी की मौजूदगी ने कावंरियों की परेशानी बढ़ा दी है।
तपकरा का ट्रेकर दल भी हुआ सक्रिय
मुख्य वन संरक्षक सरगुजा के निर्देश पर सरगुजा के अलावा जशपुर की संयुक्त टीम इस हाथी की निगरानी कर रही है। तपकरा से करीब 20 सदस्यीय हाथी ट्रेकर दल भी पहुंच गया है। वन अधिकारियों के मुताबिक इस हाथी को ट्रेंक्यूलाइज करने की भी तैयारी चल रही है। पुलिस का अमला भी ग्रामीणों को सर्तक कर रहा है। रायपुर से भी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने भी निरीक्षण किया।





