बिग ब्रेकिंग: सरगुजा में जंगली हाथियों ने बुजुर्ग को कुचल मार डाला.. ग्रामीणों में दहशत.! निगरानी और लोगो को सतर्क करने के प्रति लापरवाही बरत रहा वन अमला..
अगस्त 31, 2024
0
मैनपाट।(महेश यादव)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र में विचरण कर रहे जंगली हाथियों ने ग्राम दांतीढाब से लगे बांसहिया जंगल में मवेशी चराने गए नर्मदापुर निवासी नारद यादव 65 वर्ष को कुचल मार डाला। वन कर्मचारियों का कहना है कि आज 1सितंबर को जंगल में बुजुर्ग का शव मिला, हाथियो द्वारा उसे कुचला गया है। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के द्वारा हाथियों की निगरानी में लापरवाही बरती जा रही है। हाथियो की न तो निगरानी की जा रही है और न ही ग्रामीणों को सर्तक किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अनजाने में हाथी विचरण इलाके में प्रवेश कर जान गंवा रहे हैं। हाथियो द्वारा बुजुर्ग को कुचले जाने से ग्रामीणों में दहशत है।





