खबरी गुल्लक। भिलाईनगर के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक अनाचार का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने युवती के शादी शुदा प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। धारा 70 (1) के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी छावनी बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी टिकेश्वर साहू विवाहित है, पीड़िता से उसका प्रेम संबंध था। उसने पीड़िता को छावनी आईटीआई मैदान के पास खंडहर में बुलाया था। इसके पूर्व टिकेश्वर ने धनेन्द्र और परमेश्वर के साथ बैठ शराब पिया फिर प्रेमिका से मिलने की बात कह वहां से चला गया, थोड़ी देर में ही दोस्तो ने दोनो को आपत्ति जनक हालत में देखा और सबको बताने की धमकी देते हुए युवती से उन दोनो हैवानों ने भी बलात्कार कर दिया। इस घटना के बाद युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टिकेश्वर साहू 24 वर्ष, धनेन्द्र साहू 28 वर्ष व परमेश्वर यादव 24 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।





