11 माह पूर्व लापता हुई पण्डो महिला का मिला कंकाल..!. लिव इन रिलेशन में रह रही थी.. पुलिस जांच में जुटी

ADD

11 माह पूर्व लापता हुई पण्डो महिला का मिला कंकाल..!. लिव इन रिलेशन में रह रही थी.. पुलिस जांच में जुटी

0


 सूरजपुर। ( भूपेंद्र राजवाड़े)। जिले के झिंगादोहर गांव की सीमा पण्डो नाम की 35 वर्षीया युवती का 11 माह के बाद  कंकाल मिलने से  सनसनी फैल गई है। उल्लेखनीय है कि बीते 21 जनवरी को रहस्यमयी ढंग से गायब हुई थी युवती और उसके पूर्व उसके पिता सोहर लाल  लापता हुए थे। इस मामले में पुलिस ने युवती के साथ रह रहे एक युवक को  हिरासत में लिया है। हालांकि अभी पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को लेकर कुछ  खुलासा नहीं किया है।   झींगा दोहर गांव की इंद्रमनी पंडो ने बताया कि उनकी बेटी सीमा पंडो, जो चंद्रिका राजवाड़े के साथ रह रही थी। बीते जनवरी 2024 में रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। सीमा के पिता सोहरलाल भी छह महीने पहले लापता हो गए। परिजनों ने बताया कि उन्होंने खड़गवां पुलिस चौकी में 28 जनवरी तथा उसके बाद  शिकायत दर्ज कराई गई थी। युवती की सड़ी-गली लाश कंकाल में तब्दील हो चुकी थी, जो कि भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत झलती नाला सोनगरा के पास मिली है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा घटना स्थल पर ही पंचनामा व आवश्यक कार्रवाई करते हुए पण्डो समाज के मुखिया उदय पण्डो व देवचंद पण्डो सहित अन्य सामाजिक लोगों तथा गांव के सरपंच व पूर्व सरपंच की उपस्थिति में घटना स्थल पर ही मृतिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेट  तहसीलदार श्री राजवाड़े, एसडीओपी अरूण नेताम, थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धु्रव, खड़गवां चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल व पुलिस तथा राजस्व अमले के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। हालांकि मृतिका का कंकाल मिलने पर गांव के ही लोगों ने अंतिम संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति  निर्मित की और त्वरित कार्रवाई की  मांग की। जिस पर सामाजिक प्रमुखों के द्वारा समझाईश के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इधर दूसरी  ओर बेटी का कंकाल मिलने पर मां सहित परिजनों का  बुराहाल है। पहले ही बेटी व पति के लापता होने से पूर परिवार परेशान था, अब बेटी का कंकाल मिलने से पूरे परिवार की स्थिति  दयनीय हो गई है। आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों का समाज प्रमुखों ने आर्थिक मदद कर अंतिम संस्कार  कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)