खबरी गुल्लक। 24 नवंबर 2024/। रायपुर में आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रांतीय बैठक में श्रीमती योगिता ठाकुर को cho प्रकोष्ठ जिला सरगुजा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रांतीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पाल के निर्देश पर जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी का गठन करने के संबंध में आज रविवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित की गई जिसमें जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए । बैठक में सर्वसम्मति से जिला वरिष्ठ सलाहकार के पद पर धनेश प्रताप सिंह, सलाहकार के पद पर दुर्गेश त्रिपाठी एवं संरक्षक के पद पर महेंद्र कुमार सिंह, अतुल शुक्ला कार्यकारिणी अध्यक्ष, संगीता सिंह उपाध्यक्ष, वर्षा तिर्की जिला सचिव, अनीता राजवाड़े कोषाध्यक्ष, प्रतिमा दास जिला प्रवक्ता , सपना निराला मीडिया प्रभारी, आरती सिंह संघठन प्रभारी, सुमन कुजूर महामंत्री , ब्लॉक अध्यक्ष पद दायित्व हेतु अंकिता जायसवाल उदयपुर, निशा गुप्ता सीतापुर, रोमा बतौली, मीना कुशवाहा भफौली, प्रिया गुप्ता लखनपुर, कंचन केरकेट्टा मैनपाट, निशा कुजूर लुण्ड्रा, का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई एवं उसका निर्वहन करने को कहा गया। बैठक में जिले में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कार्यों में आ रहे परेशानियों एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा , विचार विमर्श किया गया ।







