ख्रीस्त राजा पर्व पर रविवार को अंबिकापुर में निकलेगी शोभायात्रा.. बिशप अंतोनिस बड़ा करेंगे अगुवाई
नवंबर 22, 2024
0
अम्बिकापुर/ प्रति वर्ष की भांती इस वर्ष भी मसीही समुदाय के द्वारा ख्रीस्त राजा पर्व 24 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें नगर में शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी जानकारी देते हूए महागिरजाघर नवापारा अम्ब्किापुर के पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने बताया की काथलिक सभा, काथलिक महिला संघ, काथलिक युवा संघ व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक महागिरजा घर परिसर में समपन्न हूई जिसमें सर्वसम्मती से यह निर्णय लिया गया है की सरगुजा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप अंतोनिस बड़ा की अगुवाई व पल्ली पुरोहित महागिरजाघर की देख रेख में शोभा यात्रा के कार्यक्रम समपन्न होंगे। इस दौरान मसीही समाज के द्वारा विषाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो की नवापारा महागिरजाघर से प्रारंभ होगी और गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, महामाया चौक, गुरूनानक चौक, गुदरी चौक, जीईएल चर्च, जोड़ा पीपल चैक, आकाशवाणी चौक, उर्सूलाईन, बिषप हाउस से होते हुए संत जेवियर स्कूल प्रांगण में समाप्त होगी। इस शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा मसिहीयों को शामिल होने का आहवान किया गया है






