मैनपाट।(महेश यादव)। विकासखंड मुख्यालय नर्मदापुर बस स्टेंड स्थित एक बाइक रिपेयरिंग दुकान में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने पर चार दोपहिया वाहन के साथ पूरा दुकान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकान संचालक वीरेंद्र कुमार महंत पिता नव रतनदास महंत निवासी उरंगा के द्वारा आगजनी के लिए शरारती तत्वों पर संदेह जताया गया है। घटना से दो से ढाई लाख रुपए की क्षति पहुंचने का भी अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात घटी। मगर लोगों को भनक तक नहीं लग पाया।
देर रात दुकान में लगी आग.. 4 दोपहिया के साथ सारा सामान खाक.. सरगुजा के इस इलाके में हुई घटना
नवंबर 20, 2024
0






