जनजातीय गौरव दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया सम्मानित ...

ADD

जनजातीय गौरव दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया सम्मानित ...

0

अंबिकापुर।   जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज ऑडोटोरियम हाल अम्बिकापुर में जिला स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह में मुख्य अतिथि  लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण उपस्थित हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  अतुल सिंह परिहार ने बताया कि जिले के सभी 9 बाल विकास परियोजनाओं से वर्ष 2023_24 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक एक आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं को  मंत्री  द्वारा तिलक लगाकर प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विभाग द्वारा लगाए गए विभागीय स्टाल का भी मंत्री  द्वारा अवलोकन किया गया जिसमें मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं देखभाल (ई सीसीई) को दर्शाया गया था, जिसमें बच्चे भी उपस्थित थे । इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कार्यक्रम किया गया जिसमें किशोरी बालिकाएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रबोध मिंज विधायक लुण्ड्रा, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे, भाजपा नेता भारत सिंह सिसोदिया, जनपद सदस्य बिहारी लाल तिर्की, विनोद हर्ष, पार्षद विकास वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)