यादव समाज ने कहा - ठंड के मौसम में वन विभाग ने क्रूरता पूर्वक गरीब परिवार का उजाड़ा आशियाना, खुले आसमान के नीचे जानवरों के खतरे के बीच काट रहे दिन व रात.., तीन दिन में रहने का इंतजाम नहीं हुआ तो उठाएंगे यह कदम....

ADD

यादव समाज ने कहा - ठंड के मौसम में वन विभाग ने क्रूरता पूर्वक गरीब परिवार का उजाड़ा आशियाना, खुले आसमान के नीचे जानवरों के खतरे के बीच काट रहे दिन व रात.., तीन दिन में रहने का इंतजाम नहीं हुआ तो उठाएंगे यह कदम....

0


 मैनपाट।(महेश यादव)। विकासखंड मैनपाट के ग्राम बिसरपानी में शासकीय वन भूमि में हुए अवैध  कब्जा  के खिलाफ वन विभाग के द्वारा की गई बेदखली की कार्रवाई का सर्व यादव समाज के द्वारा विरोध करते हुए आज 14 नवंबर को इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन देकर तीन दिवस के भीतर प्रभावित परिवार के लिए निवास का प्रबंध नहीं किए  जाने पर वन विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विंध्याचल यादव के द्वारा करीब 20 वर्ष पूर्व बिसरपानी में सड़क किराने झोपड़ी बनाया गया था,जहां वे परिवार सहित गुजर बसर करते आ रहे थे। 11 नवंबर को वन विभाग के द्वारा बगैर नोटिस और जानकारी दिए बिना ही मनमाने ढंग से बलपूर्वक कब्जा हटाया गया। 

आशियाना उजड़ने से प्रभावित परिवार ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक, तिरपाल तान रहने के लिए मजबूर हो रहा है। घर ढहाते समय समान हटाने का भी समय नहीं दिया गया था जिससे समान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।  तिरपाल के नीचे रहने पर रात के समय जंगली जानवरों , जहरीले जंतुओं का खतरा बना रहता है। बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। परिवार की स्थिति दयनीय हो गई है। इस दौरान यादव समाज के संभागीय अध्यक्ष देव नारायण यादव, प्रवक्ता महेश यादव, राम कृपाल यादव, रामप्रसाद यादव आदि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)