अंबिकापुर। अब मन पसंद एप से शराब के शौकीनों की समस्या दूर करेगी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब प्रेमियों के लिए पन पसंद एप लॉन्च किया गया है। इस ऐप के माध्यम से शराब की ब्रांड, कीमत, उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। जिससे शराब प्रेमियों को काफी सुविधा मिलेगी। इस ऐप में किसी भी तरह की समस्या होने पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी होगी। इस ऐप से शराब प्रेमियों को घर बैठे ही यह जानकारी मिल जाएगी कि किस दुकान में किस किस ब्रांड की शराब उपलब्ध है। जिससे उन्हें मन पसंद ब्रांड की शराब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है।
शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर: यह एप घर बैठे देगा ब्रांड, स्टॉक, कीमत दुकान की जानकारी ...
नवंबर 18, 2024
0








