अंबिकापुर। लुंन्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज की पहल पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अम्बिकापुर में कैंसर बीमारी के सम्पूर्ण निदान के लिए निःशुल्क कैम्प का आयोजन 12 दिसंबर 2024, गुरुवार प्रातः 10 से 2 बजे तक होगा। जिसमें एनएचएमएमआइ के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. भारत भूषण कैंसर के संभावित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। कैंसर की पुष्टि होने पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सम्पूर्ण इलाज ( सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियो थेरेपी ) निशुल्क कराया जायेगा। इस शिविर में उपचारित कैंसर मरीज भी स्वास्थ्य परीक्षण करा सकते हैं। कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों में लगातार खांसी का होना आवाज में बदलाव निप्पल से खून आना शरीर के छिद्र से रक्त स्त्राव भोजन निगलने में कठिनाई मुँह या त्वचा पर अल्सर / घाव मल और मुत्र त्याग में परिवर्तन मस्सा खुजली या रक्त के थक्के में बदलना शरीर के किसी अंग के आकार या स्त्राव में बदलाव आना हो सकता है। यह जानकारी गैरसंचारी बिमारी नियंत्रण प्रकोष्ठ सरगुजा के प्रभारीडा शैलेन्द्र गुप्ता ने दी।
ध्यान दें: कैंसर रोग की पहचान और निदान के लिए अंबिकापुर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में 12 दिसंबर को लगेगा निःशुल्क शिविर ...
दिसंबर 10, 2024
0






