पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने रक्षित केंद्र में जनरल परेड की सलामी ले बेहतर टर्न आउट पर दिया ईनाम..! पुलिस बल को अनुशासन का पढ़ाया पढ़ा, बेहतर प्रदर्शन पर थपथपाई पीठ..

ADD

पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल ने रक्षित केंद्र में जनरल परेड की सलामी ले बेहतर टर्न आउट पर दिया ईनाम..! पुलिस बल को अनुशासन का पढ़ाया पढ़ा, बेहतर प्रदर्शन पर थपथपाई पीठ..

0


अंबिकापुर।  रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में आज  13 दिसंबर 24  को  जनरल परेड की सलामी पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा ली गई। परेड  निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण कर बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस अधिकारियो, कर्मचारियों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया । पुलिस डॉग के खानपान पर विशेष ध्यान देने एवं नियमित अभ्यास कराने के निर्देश डॉग हैंडलर को दिए गए। साथ ही पुलिस डॉग हैंडलर से परेड एवं अन्य अभ्यास कराकर देखा गया।  परेड के मधुर धुन के लिए सुसज्जित पुलिस बैंड के  तैनात अधिकारियो कर्मचारियों से आवश्यक संसाधन की जानकारी ली गई।  रक्षित निरीक्षक को बैंड हेतु अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

ड्रिल करा, जनरल परेड की ली सलामी

 जनरल परेड मे अधिकारियो, कर्मचारियों को टोली वार कूच कराकर ड्रिल कराया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा शासकीय वाहनों का निरीक्षण करते हुए वाहनों की बारीकी से जांच की गई, वाहनो के खामियों को तत्काल दुरूस्त कराने एवं वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए। वाहनों के ड्राइवर डायरी अधतन रखने  सख्त निर्देश दिया गया।  ड्रिल के पश्चात पुलिस अधीक्षक  द्वारा जनरल परेड की सलामी ली गई।

निरीक्षण में यह रहे मौजूद

 जनरल परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अमोलक सिंह ढिल्लो, नगर पुलिस अधीक्षक  एम आर कश्यप, रक्षित निरीक्षक श्रीमती तृप्ति सिंह राजपूत सहित समस्त थाना/चौकी एवं कार्यालय से कुल 114  पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)