अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण हो जाने पर राज्य सरकार के मंशानुसार 'सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में 20 दिसंबर 2024 को नशा-एक अभिशाप विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि प्रायः देखा गया है कि अपराध के घटित होने के प्रमुख कारणों में एक कारण नशा भी है। यदि हम नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में सफल रहे तो न सिर्फ अपराधों, दुर्घटनाओं में कमी आएगी बल्कि हम देश को योग्य और सशक्त पीढ़ी भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज की शुरुवात हमें अपने घर से करनी चाहिए। युवाओं को सही राह दिखाने के साथ यदि परिवार में कोई व्यक्ति नशे का आदि हो गया है तो उसकी लत छुड़ाने के लिए भी समुचित प्रयास किया जाना चाहिए। नशा के नाश से ही देश व समाज का भला होगा। कार्यक्रम में सरस्वती तिवारी, सुधा चौधरी, हरि यादव, एवं अरविंद शर्मा गायत्री परिवार अम्बिकापुर के सदस्यों द्वारा नशा करने से दूर रहने के लिए विभिन्न उपायों व प्रयासों पर जोर दिया गया। उनके द्वारा सजीव चिन्तन के मार्फत छोटी- छोटी फिल्मों का उदाहरण प्रस्तुत किया गया जिसमें नशा करने के दुष्प्रभाव व उससे बचने का उपाय बताया गया। कार्यक्रम में आर. आर. मातलाम उप जेल अधीक्षक, बानी मुखर्जी वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी, ए.के. बाजपेयी सहायक जेल अधीक्षक, संजय कुमार खैरवार सहायक जेल अधीक्षक, प्रभाकर महाराणा वरिष्ठ बढ़ई प्रशिक्षक, डिगम्बर सिंह कंवर शिक्षक सहित जेल के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया। कैदियों को इस संगोष्ठी से उपयोगी सीख मिली और उन्होंने जीवन प्रबंधन सीखा।
अपराधों का जड़ है नशा .. इसके खात्मे से ही देश और समाज का होगा भला - योगेश सिंह क्षत्रिय । केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में मना सुशासन दिवस.. नशा- एक अभिशाप विषय पर हुई संगोष्ठी
दिसंबर 20, 2024
0








