अंबिकापुर। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने महामाया पहाड़, ऑक्सीजन पार्क स्थित श्री गणेश मंदिर की सुरक्षा के लिए आज सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से टेलीफोनिक चर्चा की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया है कि विश्वस्त सूत्रों से उन्हें यह जानकारी मिली है कि नागरीय निकाय चुनाव के पूर्व शहर के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक विचारधारा विशेष के असामाजिक तत्व मंदिर की पवित्रता को खंडित करने का प्रयास करने वाले हैं। इसका मूल उद्देश्य नगरीय निकाय चुनाव में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ चुनावी लाभ लेना है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक से कहा कि अभी मंदिर की सुरक्षा निगरानी के लिए मात्र एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। मंदिर परिसर में तत्काल 8 से 10 कैमरे और लगाये जाये। मंदिर परिसर में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाये, साथ ही मंदिर परिसर के आसपास भटकने वाले नशेड़ियों के विरुद्ध करवाई की जाये।
अंबिकापुर के ऑक्सीजन पार्क गर्दन- पाट में स्थापित श्री गणेश मंदिर की सुरक्षा के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने IG से की चर्चा
दिसंबर 20, 2024
0








