खबरी गुल्लक। 21 दिसंबर 2024 ।।
छत्तीसगढ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ts singhdeo ने 20 दिसंबर को मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर से फ्लाई बिग की नई उड़ान के माध्यम से रायपुर के लिए यात्रा की। उन्होंने यात्रा के बाद इस पल को सोशल मीडिया अकाउंट पर यह तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह सुविधा पूरे सरगुजा वासियों के लिए गौरव का क्षण है और हमारे क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ती है।
यह सिर्फ एक हवाई सेवा नहीं, बल्कि सरगुजा की आकांक्षाओं को पंख देने वाला कदम है। इस ऐतिहासिक पहल से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। विदित हो कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को भतीजे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ फ्लाई बिग से रायपुर से गए थे।









