कल्याणपुर में भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
मार्च 30, 2025
0
अंबिकापुर। खबरी गुल्लक । नवरात्रि पर्व के एक दिन पूर्व भक्ति भाव से झूमते महायज्ञ के लिए निकली कलश शोभायात्रा 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ कल्याणपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से ब्रह्म वादिनी बहिनों की टोली के तत्वाधान में कलश का पूजन कर शांतिकुंज के सन्देश से आरंभ हुई । इस महायज्ञ के माध्यम से गायत्री परिवार द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गई ।पर्यावरण व नशा मुक्ति का संदेश दिया गया ।ढोल नगाड़े गाजे बाजे से माहौल भक्ति रस में डूब गया ।गायत्री चेतना केंद्र से कलश लेकर निकाली महिलाएं कल्याणपुर मुख्य चौक से गांव के सभी गलियों से होते हुए पुनः गायत्री चेतना केंद्र पहुँची।भक्ति भाव से सभी झूम उठे ।कल्याणपुर वासी ,सूरजपुर,अम्बिकापुर, बलरामपुर कोरिया पूरे संभाग से गायत्री परिजन एवं सभी भाई बहिनों ने भाग लिया।






