बलरामपुर। ।।खबरी गुल्लक।। 29 मार्च 2025
तातापानी के ग्राम रजबंधा निवासी और सीएएफ के जवान रमेश कन्नौजिया पिता स्व. हरि प्रसाद कन्नौजिया का 46 वर्ष की अल्पायु में दुखद निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांसे ली। स्व. रमेश कन्नौजिया 10 वीं बटालियन सिलफिली में पदस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम रजबंधा के मुक्तिधाम में किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र सुलभ कन्नौजिया ने दी। वे अपने पीछे पुत्र सुलभ कन्नौजिया, सूर्यप्रताप कन्नौजिया और पुत्री ममता कन्नौजिया सहित भरापुरा परिवार छोड़ गए। उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में स्वजन, परिजन शामिल हुए। सहपाठी, मित्रों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं 10 वीं बटालियन सिलफिली के कंपनी कमांडर राम बहादुर शर्मा के द्वारा उन्हें आश्रितों को 50 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। उनके असामयिक निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।






