बड़े पिता की हत्या कर भाग रहे भतीजे की कुंए में गिरने से मौत..! वारदात के बाद नियति ने ही उसे मृत्युदंड दे फैसला कर दिया ऑन द स्पॉट ..

ADD

बड़े पिता की हत्या कर भाग रहे भतीजे की कुंए में गिरने से मौत..! वारदात के बाद नियति ने ही उसे मृत्युदंड दे फैसला कर दिया ऑन द स्पॉट ..

0

 

कोरिया। खबरी गुल्लक ।।  बड़े पिता की हत्या कर भाग रहे भतीजे की कुंए में गिर जाने से मौत हो गई। यह हैरान करने वाली घटना बैकुंठपुर के पोडी बचरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजारीडांड के आश्रित ग्राम पहाड़पारा में हुई। वारदात के बाद नियति ने ही उसे मृत्युदंड की सजा दे फैसला ऑन द स्पॉट कर दिया। घटना के संबंध में पुलिस और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ग्राम पंचायत बंजारीडांड पहाड़पारा निवासी टेकेश्वर सिंह  35 वर्ष का घरेलू बातों को लेकर विवाद हो रहा था। शोर गुल सुनकर  बड़े पिता राय सिंह  60 वर्ष  पहुंचे और विवाद शांत कराने की कोशिश करने लगे। जिससे भतीजा  टेकेश्वर भड़क गया और  चाकू से हमला कर बड़े पिता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद  भागते समय घर के ही कुएं में वह गिर गया। उसे तैरना नहीं आता था। जब खुद की जान आफत में पड़ी तो वह बचाने गुहार लगाने लगा मगर वारदात से उपजे खौफ से परिजन और मोहल्लेवासी उबर नहीं पाए थे। और कुआं से निकालने पर हमला करने की आशंका से उसे बाहर नहीं निकाला। इधर करीब एक से डेढ़ घंटे तक बचाव - बचाव की शोर मचाता भतीजा पानी में समा गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)