अम्बिकापुर को स्वच्छता सर्वे में पुनः नंबर वन बनाने के लिए स्वैच्छिक संगठन करें सहयोग - मंजूषा भगत

ADD

अम्बिकापुर को स्वच्छता सर्वे में पुनः नंबर वन बनाने के लिए स्वैच्छिक संगठन करें सहयोग - मंजूषा भगत

0


 अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा  के संयोजक वरिष्ठ समाज सेवी मंगल पाण्डेय  निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान मुख्यकार्यकारी छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान, काउन्सलर वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी स्टेट कौंसिल मेम्बर आर्ट आफ लिविंग छत्तीसगढ़ ,  वरिष्ठ समाज सेवी साहित्यकार कवि नवा बिहान काउन्सलर संतोष दास "सरल " के द्वारा अम्बिकापुर नगरपालिका निगम की प्रथम महिला महापौर  मंजूषा भगत  से सौजन्य मुलाकात कर नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केन्द्र  की कार्य प्रणाली एवं उपलब्धियों को साझा किया गया। नवा बिहान टीम के द्वारा नगर पालिका निगम अम्बिकापुर की प्रथम महिला महापौर के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र नगर पालिका निगम के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की क्षमता वृद्धि के लिए एक दिवसीय उन्मुखी करण कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया है। जिसमें 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम, स्थानीय स्वशासन में नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की भूमिका, जनप्रतिनिधियों के अधिकार एवं दायित्व तथा नगर निगम अम्बिकापुर में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समझ विकसित किया जायेगा। साथ ही अम्बिकापुर नगरपालिका निगम क्षेत्र में निवासरत नशे की लत में लिप्त लोगों की नशामुक्ति हेतु नगर पालिका निगम अम्बिकापुर तथा सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशा मुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र एक साथ मिलकर कैसे साझा प्रयास करें। ताकि अम्बिकापुर नगरपालिका निगम क्षेत्र के लोगों को इस सामाजिक बुराई से दूर किया जा सके।नवा बिहान टीम के प्रस्ताव का महापौर बहन मंजूषा भगत ने समर्थन करते हुए रामनवमी पर्व के बाद उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित करने की सहमति प्रकट किया । प्रथम महिला महापौर बहन मंजूषा भगत ने नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नगर पालिका निगम अम्बिकापुर  को  एक माडल नगर पालिका निगम के रुप में विकसित करने में नवा बिहान टीम , स्वैच्छिक संगठनों  एवं  स्वैच्छिक संगठनों के अनुभवी एवं विषय- विशेषज्ञों  का मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षा करती हूं।   साथ ही महापौर बहन मंजूषा भगत ने सभी  स्वैच्छिक संगठनों से आह्वान किया कि स्वच्छता सर्वे में अम्बिकापुर को पुनः रैंकिंग के शीर्ष पायदान पर लाने हेतु भरपूर सहयोग करें । सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा का कार्य प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)