अंबिकापुर। खबरी गुल्लक। 12 अप्रैल 2025।।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के प्रक्रिया के तहत सरगुजा जिला उपाध्यक्ष पद के लिए अजीत कुमार अग्रवाल एवं मुकेश कुमार अग्रवाल के मध्य 14 अप्रैल को चुनाव होना है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए चेंबर चुनाव अधिकारी (अंबिकापुर) बाबूलाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल और राजेश सोनी ने बताया कि सरगुजा जिले में कुल 353 मतदाता हैं। जिसके अंतर्गत अंबिकापुर शहर के 338, लखनपुर के 13, सरगुजा के 1 एवं उदयपुर के 1 कुल 353 मतदाता बुधवार, 14 अप्रैल 2025 मतदान स्थल सरस्वती शिशु मंदिर. घड़ी चौक, देवीगंज रोड अंबिकापुर में सुबह 9 बजे से शाम 5 तक मतदान कर सकेंगे। मतदान केंद्र के कक्ष क्रमांक 1 में मतदाता क्रमांक 14904 से 15256 तक के मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतपेटियां कड़ी सुरक्षा के साथ चैम्बर मुख्यालय रायपुर ले जाई जाएँगी जहाँ शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे से मतगणना होगी। रविवार, 20 अप्रैल 2025 को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सरगुजा जिले के चुनाव हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में रायपुर से निर्वाचन अधिकारी अनिल जैन (कुचेरिया) 94252 13449 उपस्थित रहेंगे. मतदाता चुनाव सम्बन्धी किसी भी सहायता के लिए इनके सहित निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल अग्रवाल 98271 72250 से संपर्क कर सकते हैं।





