अंबिकापुर। खबरी गुल्लक।। 12 अप्रैल 2025।।
सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र में कार से नशीली इंजेक्शन खपाने पहुंची एक नशे के कारोबारी महिला को पुलिस ने पुख्ता सूचना पर गिरफ्तार कर करीब ढाई लाख की नशीली इंजेक्शन और प्रयुक्त 6 लाख का कार जब्त करने में सफलता पाई है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपी महिला आरती सोनी पति मनोज सोनी 35 वर्ष निवासी ग्राम खैरबार हाई स्कूल के सामने पिछले लंबे समय से ग्राम ससकालो में रहकर यह काला कारोबार कर रही थी।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि
दरिमा पुलिस टीम को आज मुखबीर से सूचना मिली कि आरती सोनी ग्रे रंग के ऑल्टो के टेन कार क्रमांक सीजी/15/ई सी/4978 के डिक्की में नशीला इंजेक्शन रखकर खड़े होकर अपने घर पास नशेड़ियों को नशीला इंजेक्शन की बिक्री कर रही हैं। मुखबीर सुचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरती सोनी को घर के सामने रखे कार समेत पकड़ा।
महिला के कब्जे में रखे कार क्रमांक सीजी/15/ई सी /4978 के डिक्की मे रखे झोला की तलाशी लेने पर कुल 239 नग नशीली इंजेक्शन मात्रा 478 एम. एल. लगभग 228000/- रुपये बरामद किया गया, उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के सबंध मे आरोपिया से पूछताछ किये जाने पर उक्त नशीला इंजेक्शन कों स्थानीय स्तर पर लाकर नशेड़ियों को बिक्री करना स्वीकार किया गया। आरोपी महिला के खिलाफ धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण चौधरी, महिला आरक्षक सुनिति राजवाड़े, आरक्षक अनुज जायसवाल, अशोक यादव, मनीष सिंह, रंजीत गुप्ता, जगेश्वर बघेल, जितेंद्र लकड़ा सक्रिय रहे।





