अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 12 अप्रैल 2025।।
कोतवाली पुलिस ने विक्रम गढ़वाल पिता रूपसाय गढ़वाल 40 साल निवासी खैरबार पुराना पंचायत भवन के पास अम्बिकापुर को रंगे हाथों नशीली इंजेक्शन दवाओं के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी झोला में नशीली दवाओं को रख शहर के घुटरापारा नहर मेड़ रोड में स्ट्रीट लाईट के नीचे ग्राहकों को नशीली इंजेक्शन सहित अन्य दवा नशेड़ियों को बेच युवाओं की जिन्दगी खराब कर रहा था, तभी मुखबिर की पुख्ता सूचना पर कोतवाली व सायबर सेल की टीम ने उसे भागने के पूर्व ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 210 नग प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन एवं 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 224000/- रुपये बरामद किया गया । एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो और नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह ने बताया कि प्रतिबंधित अवैध नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री मे शामिल आरोपियों पर सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में 11/04/25 को मुखबीरकी सूचना पर विकम गढ़वाल को उस समय पकड़ा गया जब वह घुटरापारा नहर मेड़ रोड के समीप नशीली दवाओं की बिक्री कर रहा था। उसके कब्जे से सफ़ेद झोला मे रखे 110 नग buprenorphine injection मात्रा 220 एम. एल. एवं 100 नग PHENIRAMINE MALEATE मात्रा 1000 एम. एल. कुल जप्त इंजेक्शन 210 नग कुल मात्रा 1220 एम. एल. बरामद किया गया जिसकी कीमत 210000/- रुपये एवं एक प्लास्टिक पन्नी मे रखा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 700 ग्राम कीमत 14000/- रुपये कुल जब्त किया गया। आरोपी को धारा 20, 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत जेल भेजा गया ।
कार्रवाई में यह रहे सक्रिय
कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े, विवेक राय, नितिन सिन्हा, सचिन्द्र सिन्हा, दीपक दास, मंटू गुप्ता, लाल बाबू सिंह, अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, अशोक यादव सक्रिय रहे।





