ADD

सूरजपुर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को हो गया रतौंधी .. इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इन्हें दे रहे गाली...

0


 सूरजपुर। खबरी गुल्लक।। 25 अप्रैल 2025 ।। (भूपेंद्र राजवाड़े जिला प्रतिनिधि)

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय पहुंच मार्ग की हालत नर्क जैसी ही हो गई है। निकाय चुनाव के दौरान किए गए वादे हवा हो गए हैं और जनता इस बदहाली पर कभी अधिकारियों को पीठ पीछे गाली दे रहे हैं तो कभी जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं। दरअसल सूरजपुर के पुराना बस स्टैंड के पीछे की ओर शासकीय महाविद्यालय का संकीर्ण पहुंच मार्ग है। यह कच्ची सड़क जिम्मेदारों की उपेक्षा के चलते और बदहाल हो गई है। मार्ग में गढ्ढे हादसे को निमंत्रण से रहे हैं।  नाली के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सड़क पर बदबूदार गंदा पानी बह रहा है। 

कई लोगों के द्वारा नाली में सैप्टिक टैंक जोड़ दिया गया है। जिसके चलते सड़क पर बहते पानी के दुर्गंध से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा के मंदिर जाने वाले छात्र सड़क पर गंदगी होने से दूषित हो रहे हैं। नागरिकों, छात्रों का कहना है कि निकाय चुनाव के दौरान सड़क निर्माण का वादा किया गया था। नाली की समस्या दूर करने कहा गया था,मगर चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिधियों का वादा निभाने के प्रति कोई ध्यान नहीं है। अधिकारी भी बेपरवाह बने हुए हैं,मानो अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को रतौंधी हो गया हो! 

बनाया गया स्टीमेट,बारिश के पहले होगा निर्माण - प्रभाकर शुक्ला सीएमओ

इस संबंध में सूरजपुर नगर पालिका परिषद के सीएमओ प्रभाकर शुक्ला ने कहा कि उक्त मार्ग का सर्वे कर स्टीमेट बनाया गया। बारिश के पूर्व सड़क और नाली निर्माण कराया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है, आवश्यकता पड़ने पर दूसरे मद से भी यह निर्माण कराया जाएगा।

वैवाहिक सीजन के व्यवस्तता के चलते ध्यान नहीं दे पाए,अब सर्वे के साथ शीघ्र करेंगे पहल - कुसुमलता राजवाड़े अध्यक्ष नगर पालिका परिषद 

नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े ने कहा कि वैवाहिक सीजन होने के चलते व्यस्तता बढ़ गई थी। वे अभी तक उक्त मार्ग का सर्वे नहीं कर पाई हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज मार्ग का निरीक्षण करने के साथ सड़क,नाली निर्माण के लिए पहल की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)