ADD

धरती माता की पूजा-अर्चना कर किसानों ने परंपरागत ढंग से मनाया कठोरी पर्व, अच्छी बारिश व फसल की कामना की...

0



 खबरी गुल्लक। (भूपेन्द्र राजवाड़े। सूरजपुर) 

गांव में अच्छी बारिश होने और फसल की पैदावार होने की कामना के साथ गांव में रोग, समस्या, दरिद्रता को दूर भगाने के लिए किसान हर वर्ष कठोरी पर्व ग्राम पंचायत ऊंचडीह में किसानों ने धूमधाम से मनाया । ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल के लिए पूजा स्थल पर ही 5-5 मुट्ठी धान बोकर खेती की शुरूआत की । उल्लेखनीय है कि किसानों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा कायम रखते हुए देवताओं को प्रसन्न करने के लिए नारियल फोडकर पूजा-अर्चना की गई । कठोरी पर्व का किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है और काफी उत्साह के साथ इसे मनाया जाता है। इससे किसान पर्याप्त बारिश व कृषि के लिए भगवान को मनाने पूजा-अर्चना करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा के अनुसार स्थानीय महादेव मंदिर परिसर व बैगापारा में दोपहर के बाद ग्रामीण एकत्र हुए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।
उन्होंने यह भी बताया कि किसान अपने साथ बांस से बनी टोकरी लाते हैं। जिसे स्थानीय बोली में मोरा कहते हैं। उसमें धान हल में लगने वाले लोहा के साथ हल चलाते समय बैलों को हांकने वाला पैना साथ लाया जाता है। धान की बोनी कर अच्छे फसल की कामना की जाती है। इस दौरान गांव के बैगा सुरित राम, बैगा फुलेश्वर राजवाड़े, उप सरपंच प्रतिनिधि टुकेन्द्र राजवाड़े, भैयालाल राजवाड़े, रामदास राजवाड़े, कुसुम राजवाड़े, होलसाय राजवाड़े, रामसुरति राजवाड़े, बैगा गोविंद सिंह, युराज सिंह, सरपंच दिलीप सिंह, लछनधारी, बोधन, धर्मजीत, विजय, होलसाय, मनोहर सिंह, उजित सिंह, देवनारायन, परमेश्वर सिंह, मनबोध, फलसाय, जयलाल, समल साय, मेर सिंह, लालचंद, धनीराम,प्यारी सिंह छात्रधारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)