सूरजपुर। खबरी गुल्लक।( जिला प्रतिनिधि भूपेंद्र राजवाड़े)
सूबे के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप समूचे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन कर आमजन से उनकी समस्या-शिकायतों और मांगों को दूर करने पहले चरण में आवेदन लिये गये है। सुशासन तिहार 2025 अब अपने दूसरे चरण में पहुंच चुका है। सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला व्यस्त चल रहा है। सूरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर प्रशासनिक अमले द्वारा आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में कृषक जगसाय ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर आवेदन किया था।जिसके परिपालन में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा सहकारी बैंक में आवेदक का खाता खुलवाते हुए, स्थानीय समिति सोनगरा में औपचारिक कागजी कार्रवाई पूर्ण की गई। जिसके परिणाम स्वरूप कृषक जगसाय को आवेदन की कुछ ही दिनों के पश्चात पंचायत भवन श्यामनगर में सरपंच और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में केसीसी कार्ड प्रदान किया गया। कृषक जग साय ने जिला प्रशासन सूरजपुर और कृषि विभाग के सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उसने आशा जताई है कि अब उसे सभी तरह की कृषि आदान सामग्री और नगद राशि आसानी से प्राप्त होगी।अब आसान होगी कृषक जगसाय के खेती किसानी की राह... सुशासन तिहार में आवेदन के कुछ दिनों बाद मिला किसान क्रेडिट कार्ड
अप्रैल 24, 2025
0





