ADD

बिग ब्रेकिंग : सरगुजा के इस इलाके में शॉर्ट सर्किट से घर हुआ खाक.. अनाज सहित गृहस्थी का सारा सामान जलने से सड़क पर आया परिवार..

0


 मैनपाट। खबरी गुल्लक।। महेश यादव।। 26 अप्रैल 2025।।विकासखंड के ग्राम पंचायत ऊरगा में शॉर्ट सर्किट से  आग लग जाने के कारण घर खाक हो गया। घर मालिक धनी दास परिवार सहित किसी प्रकार बचने में सफल रहा। राशन, बर्तन, सहित गृहस्थी का सारा सामान जल जाने से पीड़ित परिवार सड़क पर आ है। बस्ती में रात भर हड़कंप मचा रहा। संसाधन नहीं होने के कारण लोग मदद नहीं कर पाए।

बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े 8 बजे लगी। उस दौरान धनी दास का परिवार सोने जा रहा था। कमरे में धुंआ भरने पर घटना का पता चला और सभी बाहर भागे। बस्ती में बचाव के लिए पानी सहित अन्य संसाधन नहीं होने के कारण सभी बेबस हो यह तबाही देखते रहे। आग के बस्ती में फैलने की संभावना से भी ग्रामीण सहमें रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)