तातापानी। खबरी गुल्लक।
बलरामपुर जिले के तातापानी में आज भगवान श्री राम जन्मोत्सव पर भक्ति भाव से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व सैनिक दिलीप कुमार रोहित के द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए शरबत, खीरा , तरबूज का वितरण किया जाता। आयोजन से तातापानी में भक्ति और उल्लास बना रहा।
वहीं क्षेत्र के धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यता स्थल राम चौरा पहाड़ में भी श्रद्धालुओं के द्वारा विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। भजन,कीर्तन के साथ रामायण पाठ करते हुए भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती कर प्रसाद का भी वितरण किया गया। आयोजन में राजबंधा, तातापानी, लूरगुट्टा, दामोदरपुर, शारंगपुर, नावाडीह के श्रद्धालु सक्रिय रहे।






