अंबिकापुर । खबरी गुल्लक।। 13 अप्रैल 2025।। अंबिकापुर - सीतापुर मार्ग पर आज रविवार 13 अपैल 2025 की देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर मोटर साइकिल सवार तीन युवकों की मौत होने के मामले में रात 9.20 बजे तक पुलिस ने एक मृतक की पहचान की थी, जबकि अन्य दो मृतकों के पहचान के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि एक मृतक का नाम विनोद पैकरा है,वह उदयपुर के ग्राम गुमगा का रहने वाला था, जबकि शेष दो मृतक बतौली के पोपरेंगा के रहने वाले थे, जिसमें से एक मृतक का नाम मुनेश होने की जानकारी मिली है, परिजनों के द्वारा पुष्टि किए जाने पर ही उनकी पहचान हो सकेगी। उन्होंने बताया कि युवकों के मृत्यु होने की सूचना पर आ परिजन अस्पताल पहुंच रहे हैं। विदित हो कि आज रविवार की देर शाम सीतापुर थाना के काराबेल पुलिया के समीप यह हादसा हुआ था। तीनों युवक बाइक से सीतापुर की तरफ से अंबिकापुर की ओर जा रहे थे जबकि काले रंग की बोलेरो अंबिकापुर की ओर से सीतापुर की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में काराबेल पुलिया के समीप उक्त हादसा हुआ था। घटना से परिजनों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं गांव में शोक है।
अपडेट : काराबेल हादसा .. तीन मृतकों में एक उदयपुर के ग्राम गुमगा और दो मृतक बतौली के ग्राम पोपरेंगा के थे रहने वाले.. हुई इनकी पहचान...
अप्रैल 13, 2025
0
Tags





