अंबिकापुर। खबरी गुल्लक।। 8 अप्रैल 2025।।
नगर निगम अंबिकापुर के वरिष्ठ पार्षद आलोक दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मंगलवार को सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और वनमण्डलाधिकारी तेजस शेखर को ज्ञापन सौंपकर शहर के श्रीगढ़ और नवागढ़ क्षेत्र के शासकीय वन और राजस्व भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के मामले में प्रशासन द्वारा विधि सम्मत जांच सुनिश्चित कर जांच रिपोर्ट के आधार अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरुद्ध कुछ लोगों के वनमण्डला धिकारी कार्यालय के समझ प्रदर्शन कर डीएफओ पर अनधिकृत दबाव बनाने का आरोप लगा प्रदर्शन कारियों पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वन विभाग के जांच प्रतिवेदन में यह उल्लेख किया गया है कि कांग्रेस के लोगों के द्वारा संरक्षित वन क्षेत्र के 8 लोगों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा दिया जाना आश्चर्य का विषय है। और यह पट्टा निरस्त करने के योग्य है। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस पार्षद के द्वारा कब्जा हटाने के कथित प्रभावितों के साथ हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए जमकर नारेबाजी की गई थी।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कांग्रेस के पार्षद जो नवागढ़, श्रीगढ़ क्षेत्र से हैं के द्वारा कथित तौर पर हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए डीएफओ कार्यालय में प्रदर्शन किय कर गुमराह करने का प्रयास किया गया।जबकि तत्कालीन कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल की रिपोर्ट में यह तथ्य आया कि उक्त कब्जे की भूमि वन भूमि है या राजस्व की। देखें आलोक दुबे ने ज्ञापन में क्या लिखा ।










