डबरी में गिरने से 6 वर्षीया मासूम की मौत, नगर पंचायत जरही में हुई घटना

ADD

डबरी में गिरने से 6 वर्षीया मासूम की मौत, नगर पंचायत जरही में हुई घटना

0


  सूरजपुर।। खबरी गुल्लक।। (भूपेंद्र राजवाड़े)।।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के नगर पंचायत जरही में नानी के साथ रह रही 6 वर्षीया मासूम की घर के समीप पानी से भरे डबरी में गिर जाने से मौत हो गई।  मासूम अपनी नानी के साथ रहती  थी। मंगलवार को सुबह  बच्ची का शव घर के पीछे बाड़ी में बने डबरी में तैरता  मिला। बच्ची सोमवार की शाम से ही लापता थी। बताया जा रहा है कि परिजन बच्ची को ढूंढने प्रयास कर रहे थे। मंगलवार को डबरी में उसका शव मिला। डबरी में नातिन के डूबने की खबर पर नानी ने भी अपना आपा खो दी और उसे बचाने डबरी में कूद गई, मगर बच्ची का शव अकड़ चुका था। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)