ब्रेकिंग : सूरजपुर जिले के इस इलाके में झमाझम बारिश से 4 फिट धंस गई जमीन ... दो मंजिला मकान क्षतिगस्त, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा....

ADD

ब्रेकिंग : सूरजपुर जिले के इस इलाके में झमाझम बारिश से 4 फिट धंस गई जमीन ... दो मंजिला मकान क्षतिगस्त, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा....

0


 सूरजपुर।। खबरी गुल्लक।। ( जिला प्रतिनिधि सूरजपुर भूपेंद्र राजवाड़े)

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के महुली में मूसलाधार  बारिश होने से  जमीन करीब चार फीट धंस गया, जिससे   एक हिस्सा धंस जाने से दो मंजिला  मकान  भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत था कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।  झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं , कई गांव का संपर्क टूट जाने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। जमीन धंसने से आज 18 जून  को सुबह 10 बजे  ग्राम पंचायत महूली के पवन जायसवाल का घर  क्षतिग्रस्त हो  गया। मकान का क्षतिग्रस्त हिस्सा पेड़ चलते नहीं गिर पाया जिससे बड़ी घटना टल गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)