बतौली।। खबरी गुल्लक ।। (अचल गुप्ता )
सरगुजा जिले के थाना बतौली पुलिस ने नशा मुक्त भारत पखवारा अभियान के तहत गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशा का दुष्प्रभाव बताते हुए नशा से दूर रहने की सलाह दी। थाना पभारी बतौली सीपी तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा से न सिर्फ स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है बल्कि घर की खुशियां, सुख, शांति, चैन सब छीन जाता है। नशा से कई गंभीर अपराध होते हैं, अपने अपनों तक का खून बहाने से नहीं चूकते हैं। नशा पूर्ति के लिए चोरी जैसे अपराध जीवन नष्ट कर देते हैं। इससे न सिर्फ समाज में अपयश फैलता है बल्कि हम अपनी नजर में भी गिर जाते हैं। नशा ही 99 प्रतिशत सड़क हादसे और और मौत के लिए जिम्मेदार होते हैं। हम सभी को नशा नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर सउनि सजय गुप्ता , पधान आरक्षक फलेंद्र पैकरा, आरक्षक भगलू राम, राजेश खलखो, सतोष ,हिमाशु, रवि सिह, महिला आरक्षण मेरी क्लारेट, किरन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।






