मैनपाट।। खबरी गुल्लक ।। (महेश यादव)।।
छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर सरगुजा जिले के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बारिश के मौसम में जंगली हाथियों द्वारा घर , आशियाना उजाड़ें जाने से वन वासियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि 19 जून गुरुवार की रात एक दतेल हाथी ने ग्राम कंडराजा में 10 ग्रामीणों का आशियाना झोपडी उजाड़ते हुए घर पर रखे अनाज को चट कर गया। वन अमले के द्वारा हाथियों की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।






