घुनघुट्टा श्याम परियोजना के कैचमेंट एरिया के 63 गांवों के 9000 हेक्टेयर में 22 जून से नहरों में पानी छोड़ने सिंचाई विभाग सहमत

ADD

घुनघुट्टा श्याम परियोजना के कैचमेंट एरिया के 63 गांवों के 9000 हेक्टेयर में 22 जून से नहरों में पानी छोड़ने सिंचाई विभाग सहमत

0


 अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। घुनघुट्टा श्याम परियोजना के कैचमेंट एरिया के 63 गांवों के 9000 हेक्टेयर में 22 जून से नहरों में पानी छोड़ने को लेकर सिंचाई विभाग ने अपनी सहमति दे दी है।  बांध में 25 प्रतिशत पानी होने का हवाला देकर सिंचाई विभाग नहर में पानी नहीं छोड़ रहा था। इस बात को लेकर आज पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष  राकेश गुप्ता के नेतृत्व में कृषकों के दल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बांध के जलस्तर का अवलोकन किया। इसमें यह स्पष्ट हुआ कि  विगत 4 दिनों की बारिश के बाद बांध में लगभग 42 प्रतिशत पानी भर गया है, साथ ही बांध के जलस्रोत से निरंतरता भरपूर पानी बांध में आ रहा है। इस बांध से सिंचाई के साथ ही साथ अम्बिकापुर शहर को पेयजल की आपूर्ति भी की जाती है। इस कारण जलस्तर कम होने से अधिकारियों ने नहरों में पानी छोड़ने से मना किया था। ख़रीफ का सीजन प्रारंभ होने और खेत में पर्याप्त पानी नहीं होने से श्याम परियोजना के कैचमेंट एरिया के किसान परेशान थे। पानी की कमी की  वजह से धान के थरहा का काम प्रभावित था। इससे चिंतित किसानों ने आज पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बांध का दौरा कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा की, जिसके फलस्वरूप अधिकारियों ने 22  जून से नहर में पानी छोड़ने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पारस राजवाड़े, पवन राजवाड़े, संजीव कश्यप उमाशंकर प्रमेन्द्र सरजाल, विनोद राजवाड़े हीरालाल राजवाड़े, कन्नीलाल, गीता, रविशंकर कुशवाहा, रविशंकर नायक, दिनेश, राज कश्यप राकेश सोनी सहित कई कृषक और ग्रामीण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)