अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक ।।
सुकमा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय को ED द्वारा अटैच करने की कार्रवाई के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में शनिवार को घड़ी चौक पर भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय का पुतला दहन किया गया। शराब घोटाले का आरोप लगाकर ED ने पूर्व केबिनेट मंत्री कवासी लखमा की संपत्ति के साथ साथ सुकमा के जिला कांग्रेस कार्यालय को भी अटैच कर लिया है। प्रदर्शन कारियों ने दावा किया कि सुकमा का जिला कांग्रेस कार्यालय अन्य जिला कांग्रेस कार्यालय की तरह कार्यकर्ताओं के खून-पसीने की कमाई से बना हुआ है। ED की इस कार्रवाई से आक्रोशित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने कहा है कि ED के माध्यम से बीजेपी छत्तीसगढ़ में बदले की कारवाई कर रही है। भाजपा ED के माध्यम से दुर्भावनावश कांग्रेस कार्यालय को अटैच कर सकती है लेकिन कांग्रेस को नहीं। ED द्वारा सुकमा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय को अटैच करने की जानकारी मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी आक्रोशित हो गए। घड़ी चौक पुतला जलाने जाते हुए कार्यकर्ताओं ने भाजपा और ED के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के अवैध वसूली के प्राप्त चंदे से देश भर में फाइव स्टार कार्यालय बनाने वाली भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चंदे से बने कार्यालय को कांग्रेस को बदनाम करने के उद्देश्य से अटैच करा रही है। आज नरेंद्र मोदी ED को हथियार बना कांग्रेस का दमन कर रहे हैं जल्द ही ED नरेंद्र मोदी के लिए भष्मासुर साबित होगी। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, संजय विश्वकर्मा,सत्येंद्र तिवारी, इरफान सिद्धकी,दुर्गेश गुप्ता, अनिल सिंह, राशिद अहमद, सुधांशु गुप्ता, पपिन्दर सिंह, लुकस मिंज, शफीक खान, बिजेंद्र गुप्ता, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, असफाक अली, जमील खान, कलीम अंसारी, निखिल विश्वकर्मा, विवेक सिंह, दीपक मिश्रा, अशोक सिंह, अमित सिंह, प्रभात रंजन सिन्हा, चंद्रप्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, निकी खान, सोहन जायसवाल, शान्तनु मुखर्जी, दिलीप धर, प्रमोद चौधरी, संजय सिंह, शिवप्रसाद अग्रहरि, सुदामा कुर्रे, आशीष जायसवाल, काजू खान, अविनाश कुमार, विकास केशरी, अमित वर्मा, परवेज आलम गांधी, शमा परवीन, गीता रजक, शकीला सिद्दकी, उर्मिला विश्वास, प्रीति सिंह, मंजू सिंह, साधना कश्यप, अनीता सिन्हा,अमित जायसवाल, अंकित जायसवाल, बाबू सोनी , सुरेंद्र गुप्ता, लोलार सिंह, अभिषेक सोनी, अतुल यादव, देव वशिष्ठ बघेल, अंशु सिंह, राजेश पाटले, अंकित परितोष एक्का, अमीर एक्का, अनमोल, परमेश्वर भगत, प्रियांशु जायसवाल, सुशील कसेरा, दीपेश धार, राहुल पटेल, प्रिंस सिंह राजपूत, राहुल गुप्ता , अनुराग, अमित मिंज विकास दुबे, केदार सिन्हा, आदि मौजूद थे।






