बलरामपुर।। खबरी गुल्लक।।
संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संकुल तातापानी में 25 जून 2025 को शाला प्रवेश उत्सव विधायक प्रतिनिधि निखिल मित्र,जनपद सदस्य अमृत खलखो, सरपंच और शाला विकाश समिति के अध्यक्ष बृजलाल लकड़ा, वरिष्ठ पंच संतोष केशरी के आतिथ्य, प्राचार्य राकेश पिल्ले, संकुल समन्वयक अवध गुप्ता और संकुल के समस्त प्रधान पाठक और शिक्षको की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन कर नव प्रवेश बच्चों को माला पहना, तिलक लगा मुंह मीठा कराते हुए शाला प्रवेश कराया गया। अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा ही एक ऐसा धन है और अस्त्र है जिसे कोई नष्ट नहीं कर सकता है, इस अस्त्र से हम किसी भी लक्ष्य को भेद सकते हैं। जीवन में कामयाबी के लिए लक्ष्य का होना जरूरी है, जिसे प्राप्त करने ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में कक्षा पहली, छठवीं, नवमी के बच्चो को पाठ्य पुस्तक, गणवेश का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक तातापानी अरुण कुमार गुप्ता, बल्कु सिंह , प्रभाकर मुखर्जी, दिलीप सिंह , दिलीप बड़ा, सुनीता कुशवाहा, मरियम टोप्पो, संजय कुमार सिंह, ज्वाकिम कुजूर,श् मुनेश्वर राम पैकरा उपस्थित थे।








