देवगई में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025: बच्चों को मुकुट पहना खिलाया लड्डू, शाला प्रवेश के साथ शुरू हुआ जान.. लगाया पौधा मां के नाम

ADD

देवगई में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2025: बच्चों को मुकुट पहना खिलाया लड्डू, शाला प्रवेश के साथ शुरू हुआ जान.. लगाया पौधा मां के नाम

0

बलरामपुर/ रामानुजगंज।। खबरी गुल्लक।। 

संकुल देवगई विकासखंड रामचंद्रपुर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि  श्रीमती सुनीता देवी बीडीसी जनपद पंचायत रामचंद्रपुर,  भाजपा मंडल अध्यक्ष  सीताराम गुप्ता,  पूर्व जनपद उपाध्यक्ष  बीडी लाल गुप्ता, सरपंच फुलमानिया देवी उपस्थित रहे।बीडी लाल गुप्ता के द्वारा संकुल के टॉपर छात्र को  ग्यारह हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई। नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुकुट पहना, पुस्तक वितरण करते हुए कक्षा प्रवेश कराया गया।

इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन में कामयाबी के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और संस्कार पर बल दिया। कार्यक्रम को   संकुल समन्वयक राजवैभव सिंह ने कहा कि जीवन में कामयाबी के लिए लक्ष्य का होना जरूरी है। प्राथमिक , पूर्व माध्यमिक स्तर पर अपनी नींव मजबूत करते हुए उच्च शिक्षा हासिल करें। पढ़ाई के दौरान अपनी रुचि के अनुसार जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने ईमानदारी पूर्वक प्रयास करें, निश्चित तौर पर सफलता एक दिन कदम चूमेगी। उन्होंने कहा बाल पन मासूमियत से भरा होता है, हम बच्चों को जिस रूप में ढालेंगे बच्चे वैसे ही बनेंगे। बच्चों को ज्ञान वर्धक, संस्कार देने वाली कहानियां बताते हुए सही और गलत का फर्क भी बताना चाहिए, जिससे बच्चे बिना रुके चल सकें और जीवन में सही फैसले ले सकें। 

 कार्यक्रम में  संकुल समन्वयक राजवैभव सिंहविजय कश्यप शिक्षक  विनोद गुप्ता, अन्नू रवानी, माया श्रीवास्तव, शबाना यास्मीन, सिम्मी गुप्ता, किरणलता, संजय यादव , रूपमश्री वर्मन, देवदत्त सिंह, अभिषेक मेहता, अजित गुप्ता, सौरभ पटले, बिहारी लाल,  ममता गिरी, दीपमाला गुप्ता आदि की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।

मां के नाम लगाया पौधा, कराया न्योता भोज

कार्यक्रम में संकुल समन्वयक राजवैभव सिंह की पहल पर अतिथियों का द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण भी किया गया। इस दौरान फूल, फल और छायादार पौधे लगाए गए। संकुल समन्वयक के द्वारा सभी को न्योता भोज भी  कराया गया।



 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)