सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर की सराहनीय पहल: सैनिक स्कूल में पढ़ाई का खर्च वहन करेगा जिला प्रशासन... मेधावी अनुसूचित जनजाति बच्चों के सपनों को मिलेंगी उड़ान..! हॉकी चैंपियनशिप में भुवनेश्वर विजेता, अंबिकापुर उपविजेता

ADD

सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर की सराहनीय पहल: सैनिक स्कूल में पढ़ाई का खर्च वहन करेगा जिला प्रशासन... मेधावी अनुसूचित जनजाति बच्चों के सपनों को मिलेंगी उड़ान..! हॉकी चैंपियनशिप में भुवनेश्वर विजेता, अंबिकापुर उपविजेता

0



अम्बिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 28 जून 2025।।

आदिवासी बहुल सरगुजा जिले के मेधावी अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए एक नई उम्मीद जगी है। अब सैनिक स्कूल में पढ़ने का सपना देखने वाले अनुसूचित जनजाति छात्र-छात्राओं को आर्थिक तंगी उनके सपनों की उड़ान में बाधा नहीं बनेगी। जिला प्रशासन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के सहयोग के लिए महत्वपूर्ण पहल की है।

कलेक्टर  विलास भोसकर ने  बताया कि सरगुजा जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी बच्चों का सैनिक स्कूल में चयन होने पर उनकी  शिक्षण शुल्क का व्यय जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) मद से जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य आदिवासी बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें सैनिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन का अवसर प्रदान करना है।

कलेक्टर श्री भोसकर ने कहा कि सरगुजा जिला प्रशासन आदिवासी बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर प्रतिबद्ध है और यह कदम उनकी आकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह पहल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाएगी और समाज में शिक्षा की अलख को और मजबूती देगी।

अखिल भारतीय इंट्रा ग्रुप ‘F’ हॉकी चैंपियनशिप का भव्य समापन, भुवनेश्वर विजेता, अंबिकापुर उपविजेता

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल इंट्रा ग्रुप ‘F’ हॉकी चैंपियनशिप का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री विलास भोसकर शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय आगमन पर प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती ने कलेक्टर का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम सैनिक स्कूल परिसर में नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया, तत्पश्चात कैप्टन विक्रम बत्रा भवन में समापन समारोह में शामिल हुए।

प्रतियोगिता में तीन वर्ग—जूनियर बालक, सब-जूनियर बालक और बालिका वर्ग में मुकाबले आयोजित हुए। सम्मिलित अंकों के आधार पर सैनिक स्कूल भुवनेश्वर ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब प्राप्त किया जबकि सैनिक स्कूल अंबिकापुर उपविजेता रहा।

जूनियर बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सैनिक स्कूल कोरूकोंडा के कैडेट जतिन को मिला, बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल भुवनेश्वर की दीपशिखा प्रियदर्शनी और सब-जूनियर बालक वर्ग में सैनिक स्कूल अंबिकापुर के कैडेट अमित धाकड़ ने यह सम्मान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि श्री भोसकर ने विजेता टीमों को प्रमाणपत्र, पदक और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि हार ही जीत की तैयारी का पहला कदम है और आंतरिक शक्ति ही व्यक्ति को शीर्ष पर पहुंचाती है।

सैनिक स्कूल की प्राचार्य कर्नल सोबती ने कहा कि सैनिक स्कूल सोसायटी की ओर से प्रस्तावित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के माध्यम से बालिका कैडेटों को पहली बार खेल का राष्ट्रीय मंच मिला है। कर्नल सोबती ने  सैनिक स्कूल सोसायटी का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आयोजन बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होनें कहा कि जीत-हार के परिणाम से अधिक महत्वपूर्ण यह रहा सैनिक स्कूल सोसायटी के इस कदम से कैडेटों के बीच सौहार्द, सहयोग और नेतृत्व के उच्च मूल्यों को विकसित करने में सहायता मिली है।

कलेक्टर श्री भोसकर ने सैनिक स्कूल के आधारभूत निर्माण कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने वाले आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों की शिक्षा का संपूर्ण व्यय जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा।

समारोह में चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर जेम्स नायर, तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल (डॉ.) पी श्रीनिवास एवं उपविजेता टीमों को प्राचार्य कर्नल रीमा सोबती द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट अवि दीक्षित ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कैडेट समीर भास्कर ने प्रस्तुत किया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)