मैनपाट।। खबरी गुल्लक।।(महेश यादव)
सरगुजा के मैनपाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोपाखार के समीप शनिवार की रात दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल हुए पेट्रोल पंप कर्मी मैनपाट निवासी कमलेश यादव पिता भरत यादव 30 वर्ष की मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से रायपुर रेफर किए जाने पर रायपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं शेष घायलों का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुबेरपुर निवासी राजू , दोहन राम नगेशिया 17 वर्ष, प्रियांशु पिता धनुशधारी कुजूर 23 वर्ष मैनपाट आए थे। इधर रोपाखार के पेट्रोल पंप में काम करने वाले युवक कमलेश यादव और रूपेश यादव काम कर मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे, इसी बीच घूमने आए युवकों की तेज रफ्तार बाइक से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कमलेश यादव, रूपेंद्र यादव, दूसरे बाइक में सवार प्रियांशु कुजूर को अंबिकापुर रेफर किया गया था। जबकि राजू नगेशिया को कमलेश्वरपुर में भर्ती कराया गया था।








