सड़क पर पलटी डीजल से भरी टैंकर वाहन... लूटने दौड़े लोग, मची रही अपरा- तफरी

ADD

सड़क पर पलटी डीजल से भरी टैंकर वाहन... लूटने दौड़े लोग, मची रही अपरा- तफरी

0

सूरजपुर ( khabarigullak.com)
 (जिला प्रतिनिधि भूपेंद्र राजवाड़े)
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अंतर्गत अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग  में दरहोरा के समीप एक बड़ा हादसा हुआ जब डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग बाल्टी, डिब्बा और बोतल लेकर डीजल लूटने दौड़ पड़े।

हालात ऐसे बन गए कि ट्रैफिक प्रभावित हो गया और मौके पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। पुलिस और प्रशासन की टीम जब तक पहुंची, तब तक बड़ी मात्रा में डीजल लूटा जा चुका था।

इस घटना ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि लोगों की चेतना और जिम्मेदारी को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। टैंकर से लीक होता ज्वलनशील डीजल एक बड़े हादसे का कारण बन सकता था।

प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि इस तरह की हरकतों से बचें, क्योंकि यह न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)