सूरजपुर।खबरी गुल्लक। 09 जून 2025।
( जिला प्रतिनिधि भूपेंद्र राजवाड़े)
जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है, जहां नशेड़ी पिता ने अपने ही 9 माह के दुधमुंहे बच्चे प्रियांशु टोप्पो की निर्मम हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी से इस घटना को अंजाम दिया है। घटना से उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे जिला चिकित्सालय सूरजपुर में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना में आरोपी पति की बेटी व उसकी मां बाल-बाल बच गए।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चन्दरपुर निवासी शिवराम टोप्पो व उसकी पत्नी उनिता टोप्पो के बीच पिछले कुछ दिनों से घरेलू कलह चल रहा था। बताया जा रहा है कि घटना दिवस सोमवार को तड़के 3-4 बजे पत्नी द्वारा मायके जाने की बात कही जा रही थी। जिसके बाद दोनों के बीच यह विवाद इतना बढ़ गया कि उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। पड़ोसियों की सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्नी को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में दाखिल कराया। वहीं मृत बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घरेलू हिंसा की इस भयावह घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है। घरेलू हिंसा एक गँभीर सामाजिक समस्या है, जिसे अनदेखा करना भविष्य में और खतरनाक हो सकता है। ऐसे मामलों में समाज, पुलिस और प्रशासन को मिलकर पीड़ितों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करनी चाहिए। भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने आरोपी पति शिवराम टोप्पो को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद से परिजनांे सहित समूचे गांव में मातम पसर गया है।
घरेलू हिंसा की शिकार बनी महिला गंभीर रूप से घायल है और उसे जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय अम्बिकापुर रेफर कर दिया है। आहत महिला को आईसीयू वार्ड में रखा गया है और चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। महिला जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। शराबी पति के हमले से महिला के शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोटें आयी है। बताया जा रहा है कि मायके जाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद बेकाबू होकर पति ने पहले तो अपनी पत्नी की बेदम पिटाई की और उससे भी उसका मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से पत्नी व बच्चे के उपर हमला कर दिया।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि समाज में बढ़ती घरेलू हिंसा और नशे की लत की भयावाह को भी उजागर करती है। इसी घरेलू हिंसा के कारण शराबी पिता ने अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार दिया और पत्नी को गंभीर रूप से आहत कर दिया है। स्थानीय लोगों की मानें तो महिला पिछले कई सालों से घरेलू हिंसा को सह रही थी, लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से कभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।






