सुकमा।। खबरी गुल्लक।।
छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के पाकेला आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय में 426 बच्चों के लिए बनी सब्जी में फिनाइल मिला दी गई मगर सहायक अधीक्षक की सजगता से बड़ी अनहोनी टल गई। यह घटना 21 अगस्त को हुई। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गठित तीन सदस्यीय जांच टीम गठित किया जिसमें शामिल एसडीएम सूरज कश्यप, डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एपीसी आशीष राम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कई बच्चों ने यह जानकारी दी कि भोजन में फिनाइल मिलाने का काम कथित रूप से विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक ने किया था। एक बच्चे ने मुंह पर गमछा बांधे संदिग्ध को देखा था, जिसने सब्जी में कुछ मिलाया था। इन बयानों ने मामले को चौंका दिया है। सब्जी में फिनायल मिलाने वाला शख्स कौन था अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कलेक्टर सुकमा देवेश कुमार ध्रुव ने मीडिया को बताया कि बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने की घटना की जांच पूरी हो गई है। जांच टीम आज मंगलवार को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यदि जांच रिपोर्ट में घटना और आरोपियों को लेकर असमंजस रही तो थाने में रिपोर्ट करवाएगी जाएगी। ताकि पूरे मामले की सूक्ष्म जांच होने के साथ दोषी की पहचान हो सके।
इस मामले में सहायक अधीक्षक और अनुदेशकों की सजगता ने मौत को बच्चों की थाली तक पहुंचने से रोक दिया। प्रतिदिन की भांति भोजन परोसने से पहले चखने की प्रक्रिया के दौरान जैसे ही चम्मच मुंह तक गया, फिनाइल की गंध ने सबको चौंका दिया। जिससे यह मौत की थाली बच्चों तक बच्चों तक नहीं पहुंच पाने से बड़ी घटना टल गई।

.jpg)





















