ADD





पथरी से पेशाब की थैली फटने से मौत के मुंह में था मेमना.. डॉ सफदर अली खान ने 70 किमी बाइक दौड़ा आपरेशन कर बचाई जान..

0


 अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 

सरगुजा के मवेशी पलकों के लिए लखनपुर के पशु चिकित्सक डॉ सफदर अली खान मसीहा बने हुए हैं। बकरियों में ब्रेन ट्यूमर हो या अन्य घातक बीमारी सफल आपरेशन से जान बच रही है। हाल ही में लखनपुर से 70 किमी दूर धौरपुर निवासी  धनेश्वर के डेढ़ वर्ष के बकरी के बच्चे को मूत्र त्यागने में परेशानी हुई थी। उन्होंने इलाज के लिए डॉ सफदर अली खान से सपंर्क किया। चिकित्सक बगैर विलंब किए मोटरसाइकिल से धौरपुर पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण करने पर पाया कि बकरे का पेशाब  थैली पथरी के कारण फट चुकी है, फौरन आपरेशन करना पडेगा। डॉ सफदर अली खान ने तत्काल सर्जरी कर पेशाब की थैली सिलाई कर टयुब सिसटोटामी कर बकरा को नया जीवन दिया गया। आपरेशन मे पशु चिकित्सालय लखनपुर  के सभी करमचारियो का अहम योगदान रहा।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)