अंबिकापुर।। खबरी गुल्लक।। 14 अगस्त 2025।।
कार्मेल स्कूल अंबिकापुर में आज नशा मुक्त भारत विषय पर विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की धार्मिक बहन पार्वती, बसंती तथा गायत्री परिवार की बहन अमृता जायसवाल ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा-चाहे वह तंबाकू, शराब, ड्रग्स या अन्य मादक पदार्थ हो केवल क्षणिक राहत देता है, लेकिन जीवन में कभी स्थायी समाधान नहीं देता। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि एक आदर्श और सफल जीवन जीने का सर्वोत्तम तरीका है अनुशासन और शांति के साथ जीवन जीना, जो राजयोग ध्यान का अभ्यास करने और जीवन में मूल्यों को अपनाने से संभव है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का प्रण लिया, ताकि नशा मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें। स्कूल कप्तान स्वधा सिंह ने भी नशे की बुराइयों और इसके दुष्परिणामों पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या सिस्टर रोशनी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों से नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

.jpg)





















