ADD





ब्रेकिंग: सरगुजा के टीरंग में जंगली हाथी ने बुजुर्ग को कुचल उतारा मौत के घाट... आशियाना किया क्षतिग्रस्त,वनवासियों ने जागकर बिताई रात..! क्षेत्र में दहशत..

0

बतौली।। खबरी गुल्लक।। अचल गुप्ता।।

सरगुजा के  बतौली के टीरंग कोरकोटपारा में बीती रात लुण्ड्रा से पहुंचे जंगली हाथी ने 60 वर्षीय वृद्ध को कुचल मौत के घाट उतार दिया।दूसरे दिन आज वन और पुलिस विभाग की टीम ने शव बरामद किया। यह हाथी रात भर गांव में उत्पात मचाता रहा और ग्रामीण भयभीत हो रतजगा करते रहे। बतौली थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। परिजन पहुंच रहे हैं, शिनाख्त के बाद ही नाम व पता की जानकारी मिल पाएगी। 

एक दिन पूर्व मानपुर निवासी जय नाथ पिता दादू जाति नगेसिया  मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए फसल को नुकसान हुए जंगल में विचरण कर रहा था। हर 15 दिन 20 दिन में हाथियों के आमद रफत से हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण हमेशा दहशत में रहते हैं आज तड़के लंद्र रेंज की ओर से एक हाथी विचारण करते हुए ग्राम सलेहाडीह सर्किल के टेडगा बीट के मानपुर के कक्ष क्रमांक पीएफ 2652 के खोखरो बहरा जंगल में विचरण कर रहा था।  हाथी के आमद से प्रभावित ग्राम तिरंग चावरपानी बासाझाल आमा पानी कछारदी घोघरा के ग्रामीण दहशत में है। हाथी के आमद से वन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों में प्रचार प्रसार कर सतर्क रहने की हिदायत दिया जा रहा है एवं प्रभावित ग्रामीण के नुकसान का आकलन विभाग द्वारा किया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)