धमतरी।। खबरी गुल्लक।।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीच सड़क खूनी खेल देखकर हर कोई दहल गया। बदमाश सड़क पर युवकों को दौड़ाकर चाकू से गोद रहे थे, तब तक हमला किया जबतक तीन लोगों की मौत नहीं हो गई, तीन परिवारों का जवान बेटा छीनने के बाद हत्यारों ने वहशीपन की पराकाष्ठा पार करते हुए अपने चेहरे में हंसी लाई और मोबाइल पर सेल्फी तस्वीरें भी खींच ली। इस वारदात से लोगों के मन में सहसा यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कोई इंसान इतना निर्दयी कैसे हो सकता है। हत्यारे जरूर इंसानों के वेश में राक्षस ही होंगे। धमतरी के सिहावा रोड में अन्नपूर्णा ढाबा में सोमवार की रात यह रोंगटे खड़ी करने वाली वारदात हुई। रायपुर निवासी तीन युवकों की नृशंस हत्या ने सभी को झकझोरकर रख दिया। इस दौरान नशे में धुत बदमाशों ने बीच सड़क पर युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर तब तक चाकू घोंपा, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई। करीब आधे घंटे तक यह तांडव चला। इस दौरान भीड़ तो जुटी लेकिन दहशत के चलते किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाई। इस तिहरे हत्याकांड ने नशे की गिरफ्त में आने से जिंदगियां किस तरह बर्बाद हो रही हैं, इसे सामने लाया है। सोमवार की रात करीब 11 बजे सिहावा रोड अन्नपूर्णा ढाबा में रायपुर के आलोक सिंह ठाकुर, नितीन टांडी और सुरेश हियाल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां पहले से मौजूद कुछ युवकों द्वारा हंगामा और तोड़फोड़ करते देख उन्हें समझाने की कोशिश की, जो कि बदमाशों को नागवार गुजर गई। इसके बाद मामला पूरी तरह से बदल गया और बदमाश ढाबा संचालक से झगड़ना छोड़कर रायपुर के युवकों से उलझ गए। इससे पहले कि रायपुर के युवक संभल पाते, नशे में धुत बदमाशों ने तीनों युवकों को पहले तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। एक युवक ढाबे के पास स्थित टायर दुकान में घुस गया था, लेकिन बदमाश वहां भी पहुंच गए और उसे मार डाला। इस वारदात में दो युवक किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हुए। हत्या करने के बाद उन्होंने हंसते हुए सेल्फी ली और उसे वायरल भी कर दिया। इधर आरोपियों को सबक सिखाने पुलिस ने उनका आधा मुंडन कराकर जुलूस भी निकाला। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मीडिया को बताया कि हत्या में शामिल गोपी दीवान (20, ग्राम मथुराडीह), कुलेश्वर नेताम (25, ग्राम कोर्रा भखारा), रणवीर कुमार साहू (20, ग्राम ईरा), कमलेश ध्रुव (19, आमापारा) और गौतम दीवान (22, मथुराडीह) के अलावा 3 नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी मजदूर वर्ग से हैं और नशे में थे। घटनास्थल से आसपास रहने वाले आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।

.jpg)





















